जगमंदिर पैलेस उदयपुर की कहानी Story of Jagmandir Palace Udaipur

जगमंदिर पैलेस उदयपुर की कहानी Story of Jagmandir Palace Udaipur

राजस्थान के उदयपुर में स्थित जगमंदिर महलों के बारे में आज के आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें की राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के उदयपुर में स्थित जगमंदिर पैलेस का निर्माण 1622 ईस्वी में प्रारंभ किया गया था, इन महलों का निर्माण करण सिंह ने शुरू किया था।

करीब 29 साल बाद इन महलों को 1651 ईस्वी में जगत सिंह ने पूर्ण करवाया। यह महल उदयपुर के पिछोला झील में स्थित है।

जगमंदिर पैलेस उदयपुर की कहानी Story of Jagmandir Palace Udaipur

जहांगीर के शासनकाल में शाहजहां द्वारा किए गए विद्रोह में शाहजहां को इन्हीं महलों में कर्ण सिंह ने शरण दी थी।

1857 की क्रांति के समय नीमच छावनी से भागने वाले अंग्रेज परिवारों को महाराजा स्वरूप सिंह ने इन्हीं जगत मंदिर के महलों में शरण दी थी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *